Parenting Tips : बच्चों के गाली देने की आदत को कैसे करें दूर

ओवररिएक्ट ना करें

बच्चों द्वारा गाली देने पर ओवर रिएक्ट ना करें उन्हें प्यार से समझाएं की गाली देना ठीक क्यों नहीं है

आपत्तिजनक शब्दों का अर्थ समझाएं

आपके बच्चे गाली देते हैं लेकिन उनके अर्थ भी नहीं समझते हैं ऐसे में आप उन्हें प्यार से उनका अर्थ समझाएं और बताएं कि सोसाइटी में यह शब्द स्वीकार्य नहीं है 

कसम ना  खिलाएं

गाली की आदत छुड़वाने के लिए कसम ना खिलाए उन्हें आहिस्ता आहिस्ता एहसास करा कर छोड़ने के लिए प्रेरित करें 

ईमानदार बने

बच्चे को डांटने के बजाय उन्हें  इमानदारी से उसे  समझाएं और  गाली देने का माध्यम का पता करें और उसे दूर करें 

नए शब्द खोजें

अपने बच्चों को पहले से ही गैर आपत्तिजनक नए नए शब्द खोज कर उन्हें बताएं उनके साथ समय बिताएं 

जिम्मेवारी दें

बच्चे गाली देने की आदत बना चुके होते हैं तो उसे ठीक करने के लिए कुछ नई नई जिम्मेदारियां दें ताकि उनके ध्यान को अधिक देर तक इंगेज किया जा सके 

घर में भाषा स्वच्छ रखें 

अच्छे घर के किसी सदस्य के आपत्तिजनक गालियों को सुनकर वे सीख सकते हैं इसलिए ध्यान रखें घर में स्वच्छ भाषा का उपयोग करें