Being A Great Dad To Your Daughter

अपनी बेटी के लिए बेस्ट पापा कैसे बने

मधुर संबंध बनाएं

बेटी अपनी  मां से भी अधिक स्नेह और प्यार की अपेक्षा आपसे रखती है, आप  अपने हाथों से उनके सर को   सहलाएं, उनके कंधे पर अपना हाथ रखें  उनके माथे को  चूम कर   अपने स्नेह का एहसास कराएंI

उनके क्षमता को  महत्व दे

आप अपनी बेटी की सराहना कर सकते हैं  उनके स्पेशल स्किल्स को बढ़ावा दें, एक साथ समय बिताएं, कहानियां और अनुभव शेयर करें,  इससे रिश्ता मजबूत होगा। 

सही भाषा में बात करें 

सही भाषा में बात करें 

लड़कियों से बात करना अलग मायने रखती है बेटी से सही और सटीक भाषा में बात करना बेहद जरूरी है   जिससे आपकी बेटी आपकी बातों को दिल की गहराइयों  से समझ सकेI 

उनकी परेशानियों में हमदर्द बने

जब  बेटी किसी  परेशान  मैं हो तो उनकी परेशानी में  इमोशनली अटैच होकर स्नेह पूर्वक उनका साथ दें,उनका हमदर्द बने I 

आदर्श पिता बने 

कोई भी लड़की जब पुरुष को जानना शुरू करती है तो सबसे पहले अपने पिता को देखती है,वह अपने पिता को भरोसेमंद और भावनाओं के प्रति संवेदनशील मानती है इसलिए आपका व्यवहार आपकी बेटी के लिए अनुकरणीय होती है आप एक आदर्श पिता बने I 

आत्मविश्वास को कायम रखें 

कोई भी  बेटी अपने पिता के रिश्ते के साथ काफी सिक्योर महसूस करती है उससे उनका आत्मविश्वास भी बना रहता है इसे कायम रखेंI

उनकी जरूरतों का ख्याल रखें 

कोई भी  बेटी अपने पिता के रिश्ते के साथ काफी सिक्योर महसूस करती है उससे उनका आत्मविश्वास भी बना रहता है इसे कायम रखेंI