Parenting Tips : जिद्दी बच्चों के शैतानियां कैसे करें शांत
उनसे अपने स्तर पर बात करें
बच्चे अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते, उन्हें सही गलत का ज्ञात नहीं होता, उनकी शैतानियां चरम पर होती है, आप उनसे सॉफ्टली बात करें, उन्हें डांटने के बजाय प्यार से गले लगाएं.
उन्हें निर्देशित करें
बच्चे हमेशा विपरीत व्यवहार करते हैं, उन्हें रोकने पर वह चिल्लाते हैं इसलिए उन्हें रोकने के बजाय उन्हें पहले से ही निर्देशित करें कि उन्हें क्या करना है
अपनी भावनाओं को व्यक्त करें
बच्चे आपकी भावनाओं को नहीं समझते इसी कारण वह अपने नादानियां से उन्हें ठेस पहुंचाते हैं, और अब दुखी होते हैंI आप उन्हें पहले से ही अपनी भावनाओं से अवगत कराएंI
उन्हें फन एंड एंजॉयमेंट दें
बच्चों के अनंत जिज्ञासाओं को उड़ान देने के लिए उन्हें पूरे Fun और एंजॉयमेंट देना जरूरी है, इसके लिए आप उनके साथ गेम प्ले कर सकते हैं
बच्चों की प्रशंसा करें
छोटे बच्चों को भी प्रशंसा पसंद होती है, इससे उनका मन शांत और खुश रहता है ,समय-समय पर वे जो कुछ भी करते हैं, उसके बारे में उनकी प्रशंसा करें
परिणाम को पहले से बताएं
बच्चों में किए जाने वाले शैतानियांका परिणाम उन्हें पहले से बताएं ताकि वह सही और गलत का आकलन अपने मन से कर सके और उसे सुधार सके
बच्चों को ऑप्शन दें
जवाब अपने बच्चों को ऑप्शन देते हैं तो उनके सही विकास का रास्ता खुल जाता है उनके पास हर काम करने का एक ऑप्शन जरूरी है जिससे वह खुद तय नहीं कर सकते