सर्दी में बच्चों के सही देख-भाल के  उपाय

सर्दी में बच्चों के सही देख-भाल के  उपाय

गर्म पानी में  स्नान-

सर्दी में अपने बच्चे को गर्म पानी में  स्नान कराएंI

सनलाइट में रखें -

बच्चे को प्राकृतिक पोषण के लिए सूर्य की रोशनी में कम से कम आधा घंटा रखेंI

 सर्दियों में त्वचा रूखी  हो जाती है ,मॉइश्चराइजर का उपयोग  करेंI

त्वचा को नरम बनाए रखें -

 नियमित रूप से उन्हें संतुलित आहार दे I

पौष्टिक आहार दें -

सर्दियों में पानी  कम पीने की आदत होती है, बच्चे को नियमित पानी पिलाएं 

नियमित  पानी दे -

नियमित तापमान रखें - बच्चों के सुविधानुसार कमरे के तापमान  को नियमित रखें 

नियमित तापमान रखें 

बच्चों के नाजुक अंगों को गर्म कपड़े से सुरक्षित करेंI 

गर्म कपड़े पहनाएं-