Parenting Tips : किशोरावस्था को गंभीरता से लें

विचारों का समन्वय  बनाएं

किशोरावस्था में विचार एवं राय हमसे अलग एवं विपरीत होती है I अपने विचारों के साथ उनका विचारों का तालमेल और समन्वय बनाएं

आवश्यकता की पूर्ति करें

आज के किशोरों को स्मार्टफोन के बिना रहना काफी मुश्किल हो गया है, आवश्यकता के अनुसार उन्हें उपलब्ध कराएं 

शैतानियां को सीमित करें

किशोरावस्था में अनेक तरह की शैतानियां करना सबसे बड़ा समस्या होता है, उन्हें संयमित होकर सीमित करें

धूम्रपान-नशा  के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करें

किशोरावस्था में अक्सर धूम्रपान हो नशा  के लत में चले जाते हैं उन्हें पहले से ही इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें 

लाइफस्टाइल  का तालमेल बनाए 

आज के इस हाईपर नेटवर्किंग किशोरावस्था  को ऑनलाइन रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है लेकिन उन्हें ऑफलाइन जीवन में भी सक्रिय रखना  सुनिश्चित करें 

फ्यूचर के प्रति गंभीर करें

आज  के अधिकतर किशोर  अपने फ्यूचर के प्रति अनिश्चित दृष्टिकोण रखते हैं उन्हें  गंभीर करने की जरूरत है

कम्युनिकेशन गैप को दूर करें

आज के किशोर समझते हैं कि वह हमसे बेहतर और अलग जिंदगी जी रहे हैं लेकिन वास्तविकता  और आधुनिकता के  तालमेल  से  इस गैप  को दूर करने की जरूरत है