हर पेरेंट्स यही चाहते हैं, कि उनकी बेटी का बर्थडे अनोखा और यादगार रहेl उन्हें सरप्राइज करने के लिए कुछ unique और यूजफुल गिफ्ट दें l आज हम इस वीडियो में ऐसे ही टॉप टेन यूनिक birthday gift लेकर आए हैं; जो आपकी बेटी को काफी पसंद आएगाl
1. Toykraft: Pictures in Sequins Butterflies
6 साल के बच्चों के लिए काफी इंटरेस्टिंग गिफ्ट हैl स्टोन क्राफ्ट आर्ट एंड क्राफ्ट किट में 2 कार्ड टेंप्लेट है, जिसमें बहुत ही सुंदर बटरफ्लाई बना हुआ हैl इसके साथ ही फेविकोल और कई कलर के सेक्विन दिया गया हैl जिसे बच्चे बटरफ्लाई में गोंद लगाकर सेक्विन को चिपकाते हैं और यह काफी सुंदर दिखने lgta है l इस आर्ट को बच्चे आसानी से कर लेते हैं और काफी इंजॉय भी करते हैंl इसे कंप्लीट करने के बाद आप ise फ्रेमिंग करके ड्राइंग रूम या फिर बेडरूम में लगा सकते हैं, जिसे बच्चे देखकर काफी प्रोत्साहित होते हैं और उनमें नहीं जिज्ञासा उत्पन्न होती हैl बच्चों में आर्ट एंड क्राफ्ट डिवेलप करने के लिए यह गिफ्ट सबसे बेस्ट होगा l आप इसे अपने बच्चों को बर्थडे पर गिफ्ट कर सकते हैं l
अमेजॉन में 75% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
2. Imagimake Mapology India with State Capitals
Imagimake Mapology India with State Capitals; बच्चों के लर्निंग और बर्थडे गिफ्ट के लिए बेस्ट हैl इससे बच्चों में Indian स्टेट, यूनियन टेरिटरीज और कैपिटलस को एक अनोखा, मजेदार और रोचक ढंग से सीखने में मदद मिलती हैl इस gift में पजल पीसेज दिए गए हैं, और साथ ही कैपिटल फ्लेक्स v दिया गया हैl
जिसे स्टेट वाइज चिपकाएंl बच्चों को इससे भारत के राज्यों के स्थानों को सीखने में मदद मिलेगीl बच्चे इस गेम को लंबे टाइम तक खेल कर काफी एंजॉय करेंगेl बच्चे इसे फ्रेंड्स और पेरेंट्स के साथ खेल सकते हैं l और saath he इंडिया के मैप को अच्छे से समझ पाएंगे l
अमेजॉन में 90% लोगों ने इसे 5 स्टार की रेटिंग दी हुई है।
3. SARTHAM, Giant Craft Kit
SARTHAM, Giant Craft Kit; 6 se 12 साल के बच्चों के लिए बेहतरीन गिफ्ट है l इसमें कई तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट मैटेरियल दिया गया है जब बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट में काफी हेल्प करेगाl इसमें pipe cleaners, paper cup, paper roll, paper plate, colorful beads, colours, buttons, craft glue, crepe paper, sketch pen, doddle eyes, marble papers, ice cream sticks, pencil & eraser, paint brush, cotton yarn, felt sheet, pom pom balls, foam sheets, corrugated sheet, colourful paper strips, जैसे कई तरह के क्राफ्ट मैटेरियल और मैनुअल शामिल हैl
जिसकी मदद से बच्चे यूनिक क्राफ्ट क्रिएट कर सकते हैंl बच्चे कई घंटों तक इंटरेस्ट के साथ खेलते हैं और स्क्रीन से दूर रहता हैl बच्चों में क्राफ्ट एक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपने बर्थडे पर इसे गिफ्ट कर सकते हैंl
अमेजॉन में 79% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
4. TOY FUN Warli Indian Art DIY
TOY FUN Warli Indian Art DIY; बच्चों के क्राफ्ट के लिए बेस्ट गिफ्ट हैl इस gift से बच्चे हैंड bag, पेन होल्डर, फोटो फ्रेम, ग्रीटिंग कार्ड जैसी कई तरह के क्राफ्ट बनाकर अपने टैलेंट को निखार सकते हैंl इससे बनाई गई चीजों को बच्चे अपने यूज में भी ला सकते हैं; जैसे पेन स्टैंड में pen hold करना l
इससे बच्चों में क्रिएटिविटीज skill इंप्रूव तो होती ही है, साथ ही साथ उनमें hand & eye कोआर्डिनेशन भी डिवेलप करने में काफी मदद करता हैl बच्चे इस gift को पाकर बेहद खुश हो जाएंगे और घंटो इसके साथ खेल कर अपना इमैजिनेशन skill इंप्रूव करेंगेl इसे आप अपने बच्चों को जन्मदिन पर गिफ्ट कर सकते हैंl
अमेजॉन में 85% लोगों ने इसे 5 स्टार की रेटिंग दी हुई है।
5. Craft Kit Girls | Fashion Themed Educational 3 Crafts-in-1 DIY Toy
यह 6-10 साल के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा गिफ्ट हैl यह 3in1 एक्टिविटी प्ले बॉक्स hain; जिसमें तीन तरह के एक्टिविटी Girl Power Bracelets, Quilled Headband, और Felt Owl Pouch Sewing Activity शामिल है l जिससे आपके बच्चे आसानी से stitch करके यूज v कर सकते हैंl बच्चे इस तरह के प्रैक्टिकल एक्टिविटी करके काफी खुश हो जाते हैं, और उन्हें काफी इंजॉय भी करते हैंl
बच्चे इसे अपने भाई-बहन और दोस्तों के साथ शेयर करके खेलते हैं, जिससे उनका bond स्ट्रांग होता है और शेयरिंग skill भी improve होता हैl इसे आप अपने बच्चों को बर्थडे पर गिफ्ट कर सकते हैं; जिससे उनमें इमैजिनेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट skill और कॉन्फिडेंस इंप्रूव हो सकेl
अमेजॉन में 75% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
6. Toykraft: an Omni-Box of Origami Offerings – Paper Craft
Toykraft: an Omni-Box of Origami Offerings – Paper Craft; 5 साल के ऊपर के बच्चों के लिए बेहतरीन क्रिएटिविटी क्राफ्ट हैl जिसे आप अपने बच्चों को बर्थडे पर गिफ्ट कर सकते हैंl इसमें कई डिजाइन और कलर पेपर के साथ मैनुअल बुक दिया गया है; जिसकी मदद से आपके बच्चे कई तरह के क्राफ्ट बना सकते हैं l
इससे बच्चे नाउ. क्रिसमस ट्री, स्ट्रॉबेरी, कैंडी, बॉक्स, कैंडल, कार और बटरफ्लाई जैसी कई तरह के बेहतरीन पेपर टॉयज बना सकते हैं l बच्चे जब प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर लेते हैं , तो उनके पास एक खेलने का खिलौना होता है; जिसे ve खुद बनाते हैंl इस पेपर क्राफ्ट से बच्चे घंटों खेल कर इंजॉय करते हैं; और साथी क्रिएटिविटी skill, कंसंट्रेशन और आर्ट एंड क्राफ्ट skill इंप्रूव करने में मदद करता हैl
अमेजॉन में 75% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
7. Imagimake Fabulous Craft Kit-Arts and Crafts
Imagimake Fabulous Craft Kit-Arts and Crafts; 5 साल के बच्चों के लिए बेहतरीन गिफ्ट है; जिसमें 5 तरह के यूनिक आर्ट एंड क्राफ्ट टेक्निक्स बच्चों के लिए दिए गए हैं;और इसे ve काफी पसंद भी करते हैंl जिसमें क्ले मॉडलिंग, paper quilling, बैंड मेकिंग, ग्लास पेंटिंग और stamp art शामिल हैl लड़कियों me क्रिएटिविटी इंस्पायर करने के लिए यह बेस्ट गिफ्ट हैl जिससे बच्चे कई तरह के क्राफ्ट बना के इंजॉय कर सकते हैंl
इससे बच्चों में क्रिएटिविटी skill, मोटर्स स्किल, और कॉन्फिडेंस बढ़ता हैl इसे आप अपने बच्चों को जन्मदिन पर गिफ्ट कर सकते हैं l
अमेजॉन में 85% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
8. Toykraft: Origami Fashion Studio – Paper Craft Kit
Toykraft: Origami Fashion Studio – Paper Craft Kit; बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा गिफ्ट हैl छोटी लड़कियों को गुड़ियों से खेलना और उन्हें तरह-तरह के dresses पहना, सजाना काफी पसंद होता हैl in short kaha jaye फैशन की दुनिया में जाना, उन्हें काफी पसंद होता हैl और वे अपनी क्रिएटिविटी माइंड को doll को सजाने संवारने में यूज करते हैंl
उनकी एक्टिविटी एंड क्रिएटिविटी को डिवेलप करने के लिए यह सबसे बेस्ट गिफ्ट हैl इसमें प्लास्टिक के दो डॉल और कई तरह के डिजाइन और कलर के साथ ओरिगेमी शीट दिए गए हैं l जिससे बच्चे doll का dress, shoes, purse जैसी कई तरह के fashion से जुड़े सामान बनाते हैं, और घंटों खेल कर इंजॉय करते हैंl इससे बच्चों में आर्ट skill improve होता हैl
अमेजॉन में 72% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
9. Play Panda Buildings/Wildlife/Fruits Magnetic Puzzles
Play Panda Buildings/Wildlife/Fruits Magnetic Puzzles; यह 5 saal और उससे ऊपर के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा टॉय हैl इसमें मैग्नेट कैनवस और बहुत तरह के पजल पीसेज दिए गए हैंl जिससे बच्चे फ्रूट, एनिमल्स,बर्ड्स ऐसे कई तरह के पजल्स बनाकर अपनी कल्पना शक्ति को बढ़ा सकते हैंl
बच्चों को इससे नई-नई तरह के आकृतियां बनाने में काफी मजा आता है, और वे घंटो खेल कर अपना समय बिताते हैंl बच्चे इसे अकेले और अपने फ्रेंड्स, parents के साथ भी खेल सकते हैंl इस गेम से बच्चों में प्रॉब्लम सॉल्विंग skill इंप्रूव होता हैl
अमेजॉन में 85% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
10. Garden Slide Toy for Kids
Skillmatics Card Game : Train of Thought; छोटे बच्चों के लिए बेहतरीन और मजेदार गेम हैl जिसे वे अपने फैमिली के साथ खेल कर इंजॉय कर सकते हैंl यह गेम फैमिली टाइम के लिए बहुत ही अच्छा हैl इसमें 3 कलर के card दिए गए हैं, प्रत्येक card ट्रेन के डिब्बे का प्रतिनिधित्व करता हैl
इस गेम के लिए 2 से 6 लोग चाहिए l जिसमें व्यक्ति card कार्ड उठाता है और सवाल पूछता हैं, और यह तरह से ही गेम चलता रहता है l और अंत में एक व्यक्ति winner बनता हैl गेम के दौरान किए गए क्वेश्चन-आंसर से बच्चे और पैरंट्स एक दूसरे को अच्छे से समझ पाते हैंl yah काफी इंटरेस्टिंग और fun to play toy हैl
अमेजॉन में 95% लोगों ने इसे फौर न फाइव स्टार की रेटिंग दी हुई है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह unique birthday gift पसंद आया होगा l यदि आपका कोई सजेशन हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएंl वीडियो पसंद आया तो लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करेंl इन सभी गिफ्ट का लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन पर मिल जाएगा l वीडियो को अंत तक देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद l